चाईबासा, सितम्बर 19 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। रेल नगरी डांगुवापोसी में आस्था व उमंग के साथ आराध्य भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रेलवे के मुख्य कार्यालय सहित क्रू एंड लॉबी, सिग्नल एंड टेलीकॉम, कैरिज एंड वैगन, बिजली विभाग, आईओडब्ल्यू, ओएचई, पीओडब्ल्यू, आरएसओ तथा ऑन वी गैरेज में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। पूरे रेल क्षेत्र के पंडाल आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाई गई। पूरा क्षेत्र जगमगा उठा। पंडालों के समीप लगी मनमोहक झांकियां और सजावट दर्शनार्थियों को अपनी ओर खींच रही थीं। सुबह 10 बजे से ही पूजा स्थल मंत्रोच्चारण और जयकारों की पावन ध्वनि से गूंज उठा। रेलकर्मियों के परिवारों ने पूजा सामग्री अर्पित कर पुष्पांजलि दी और भगवान विश्वकर्मा से सुख, शांति और समृद्धि की कामना क...