चक्रधरपुर, अगस्त 19 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। रेल नगरी चक्रधरपुर का ऐतिहासिक जन्माष्टमी मेला रविवार से शुरू हो गया है। शनिवार देर रात को भगवान का जन्मोत्सव सम्पन्न होने के बाद रविवार को मेले का विधिवत शुभारंभ हो गया है। इस साल जन्माष्टमी मेला 17 से 24 अगस्त तक आयोजन होगा। इसको लेकर बड़ी संख्या में दुकानदार, लोगों और खासकर बच्चों के मनोरंजन के लिए दर्जनों झूला लगाया गया है। मेले का सुप्रसिद्ध मिठाई खाजा (खजला) की दर्जनों दुकानें मेले की शोभा बनी हुई है। उसी प्रकार मेले में लगाए गए दो मिनी मार्केट में दर्जनों घेरलू उपयोगी वस्तुओं, सौंदर्य प्रसाधन, गिफ्ट, खिलौने, बर्तन, पीतल की घरेलू उपयोगी वस्तुओं के साथ सैकड़ों दुकानें मेले परिसर की शोभा बढ़ा रही है। इसके अलावा मेले में चाट, पकोड़े, छोले भटूरे, चाइनीज फास्ट फूड सहित विभिन्न व्यंजन की दुकानें भी...