जामताड़ा, दिसम्बर 30 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। बीते 28 दिसंबर 2025 को हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेल लाईन पर सिमुलतल्ला-लाहाबन के बीच हुई रेल दुर्घटना के कारण कई ट्रेनें रद्द हो गई हैं। इसके चलते जामताड़ा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के मद्देनजर सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने जामताड़ा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन प्रबंधक, अन्य रेलवे अधिकारियों और आरपीएफ जामताड़ा के पदाधिकारियों के साथ यात्रियों की सुरक्षा एवं रेलवे संपत्ति की सुरक्षा पर विचार-विमर्श किया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने रेलवे स्टेशन परिसर में हाल ही में निर्मित आरपीएफ थाना भवन का भी जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए ...