मोतिहारी, दिसम्बर 12 -- रक्सौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। रेल पुलिस यात्रियों की सुरक्षा, सहयोग व समर्पण के प्रति कृत संकल्पित है। बदलते मौसम में रेल अपराध नियंत्रण की दिशा में सुरक्षित मार्गरक्षण किया जा रहा है। ताकि यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। उक्त बातें बेतिया रेल डीएसपी धीरज कुमार ने कही। उन्होंनेे गुरुवार को स्थानीय रेल थाना का निरीक्षण व अपराध कांडों की समीक्षा के बाद सरकुलेटिंग एरिया में रेल पुलिस के साथ बदसलुकी करने पर दर्ज मामले का पर्यवेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेल पुलिस को अपराध नियंत्रण को लेकरविभिन्न बिन्दुओं पर रेल थानाध्यक्ष को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि रेल पुलिस कार्य प्रणाली को पारदर्शी बनाने व रेल एरिया में अपराध गतिविधि पर नजर रखने के लिये रेल थाना भवन को सीसीटीवी कैमरा से लैस किया गया है जिस...