बोकारो, नवम्बर 11 -- बालाडीह पुलिस ने सोमवार सुबह थाना क्षेत्र के बनसिमली के समीप रेलवे ट्रैक से 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। मृतक युवक की पहचान स्थानीय कार्तिक आचार्य के इकलौते पुत्र बीरबल आचार्य के रूप में की गई है। मृतक युवक बतौर ठेका मजदूर बीएसएल प्लांट में काम करता था। रविवार शौच के लिए घर से निकलने के बाद काफी देर तक नहीं लौटा, तो परिजनों की बेचैनी बढ़ने लगी। इधर उधर खोजबीन के क्रम में रेलवे ट्रैक से उसका चोटिल शव बरामद किया गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही फर्द बयान के आधार पर मामले में यूडी केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया है। मृतक के पिता ने कहा कि उसने संयंत्र में किसी व्यक्ति से दो लाख रूपए कर्ज ले रखा था। उसके मानसिक स्थित को देखते हुए कर्ज लेकर संयंत्र में उसका कर्ज उतार दिया था। सब ...