देवघर, जून 7 -- मधुपुर प्रतिनिधि मुख्य रेलखंड के मधुपुर-जामताड़ा मदनकट्टा स्टेशन के समीप अप रेल ट्रैक से पुलिस ने एक अज्ञात 50 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी ने स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। घटनास्थल रेल थाना के बाहर होने के कारण करौं थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा किया। करौं थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया भी मृतक किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आकर हादसे का शिकार हुआ है। मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। शव पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया गया है। पुलिस मृतक की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास गांव में संपर्क कर रही है। मामले को लेकर करौं थाना में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...