कानपुर, फरवरी 2 -- कानपुर देहात, संवाददाता। झांसी-कानपुर रेल ट्रैक पर गुरुवार को एक मृत अवस्था में मिला युवक कृष्णा नगर पुखरायां का निकला। युवक की तलाश कर रहे परिजनों ने शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने के बाद शव की शिनाख्त कर ली। उसकी मौत की जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। कृष्णा नगर पुखरायां निवासी 32 वर्षीय कुलदीप कुमार 30 जनवरी को घर से किसी काम से निकला था। इसके बाद से वह लापता हो गया। परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। 30 जनवरी को पुखरायां के पास एक युवक का शव मिलने की सूचना पर परिजन शनिवार को जीआरपी चौकी पुखरायां पहुंचे। वहां ट्रैक पर मिले युवक का फोटो देखने के बाद परिजन जीआरपी कर्मियों के साथ पोस्टमार्टम हाउस आए। यहां पति कुलदीप का शव देख उसकी पत्नी सरोज कुमारी बदहवास हो गई। जबकि भाई अनिल और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो ग...