जामताड़ा, अक्टूबर 25 -- रेल ट्रैक पर मिला विवेक राय का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका करमाटांड़, प्रतिनिधि। विद्यासागर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर अप लाइन के पोल संख्या 270/2 और 270/4 के बीच 21 अक्टूबर को एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ था। पुलिस ने शव की पहचान देवघर जिले के डहुआ गांव निवासी विवेक राय के रूप में की है, जो दीपावली की रात अपने मामा घर बड़ा सुनसुनडबरा आए हुए थे। शुक्रवार को जब बड़ा सुनसुनडबरा निवासी दिगंबर सिंह गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने करमाटांड़ थाना पहुंचे, तो थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी ने उन्हें अज्ञात युवक की फोटो दिखाई। फोटो देखते ही दिगंबर सिंह बेसुध हो गए। उन्होंने पहचान की कि वह शव उनके नाती विवेक राय का ही है। परिजनों ने बताया कि विवेक न तो मानसिक रूप से परेशान थे और न ही ...