महाराजगंज, मई 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर-नरकटियागंज रेल रूट के घुघली रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी पर एक महिला का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने की कोशिश शुरू की। काफी कोशिशों के बाद भी कोई मृत महिला की पहचान नहीं कर सका। घुघली रेलवे स्टेशन के निकट पीलर संख्या 344/19-344/20 के बीच में रेल की पटरी पर एक महिला का शव पड़ा लोगों ने देखा। रेलवे ढाले की ओर टहलने निकले लोगों ने महिला का शव देखा तो लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी सूचना घुघली स्टेशन अधीक्षक को दी गई। स्टेशन अधीक्षक ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर एसओ कुंवर गौरव सिंह, चौकी इंचार्ज घुघली रमेश कुमार वरूण मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी पहचान करानी शुरू की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। एसओ ने बताया कि...