महाराजगंज, मई 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर बुधवार की भोर में एक शव मिलने से सनसनी मच गई। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच की। आधार कार्ड से उसकी पहचान क्षेत्र के बिरैची गांव के रहने वाले के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे मृतक के भाई ने उसकी पहचान की। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी। घुघली स्टेशन के पास रेलवे पिलर संख्या 344/7 व 344/8 के बीच एक युवक का क्षत-विक्षत शव ट्रैक व उसके किनारे पड़ा मिला। घटनास्थल की स्थिति देखकर प्रथम दृष्टया यह मामला ट्रेन से कटकर हुई लग रही थी। स्टेशन अधीक्षक ने मेमो के जरिए पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उसकी जेब से आधार कार्ड बरामद मिला। आधार कार्ड से मृतक की पहचान राकेश (40) निवासी बिर...