लखीमपुर खीरी, जून 29 -- पहाड़ों पर बारिश के चलते इन दिनों नदियां उफान पर हैं। जिसके चलते बनबसा बैराज से एक दिन पहले ही पानी छोड़ दिया गया है। छोड़े गए पानी की वजह से पलिया में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। रविवार को पलिया-भीरा रेल ट्रैक के करीब तक पानी पहुंच गया और ट्रैक के नीचे से रिसाव शुरू हो गया। उधर पानी के ट्रैक पार करने से बाढ़ की आशंका के चलते किसानों ने पलिया-भीरा हाई वे जाम कर दिया। किसान बाढ़ खंड के अफसरों पर काम में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। किसानों का कहना है कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी अगर रेलवे लाइन नीचे से पूरी तरीके से कट जाएगी तो पानी खेत और बस्ती तक आएगा। हमारी पूरी फसल बाढ़ के पानी से बह जाएगी और हम लोग कुछ नहीं कर पाएंगे। उधर एसडीएम रत्नाकर मिश्रा ने एक सिख फार्मर के घर पर बैठक कर किसानों को बताया कि जिस जगह ...