लखीमपुरखीरी, जून 30 -- खीरी में बनबसा बैराज से एक दिन पहले छोड़े गए पानी की वजह से पलिया में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। रविवार को मैलानी-पलिया रेलवे ट्रैक के करीब तक पानी पहुंच गया और ट्रैक के नीचे से रिसाव शुरू हो गया। इसके साथ रेल पटरी कट जाने का डर भी बढ़ गया है। इन हालातों में रेलवे ने प्रभावित ट्रैक पर कॉशन लेकर मरम्मत का काम शुरू करा दिया है लेकिन रेल ट्रैक तक पानी पहुंचने से किसानों को बाढ़ की आशंका सताने लगी है। प्रशासन और बाढ़ खंड के इंतजामों से नाराज किसानों ने पलिया-भीरा हाईवे पर एक घंटे तक जाम लगा दिया। बाद में एसडीएम ने किसानों को समझाया और कहा कि प्रभावित क्षेत्र बाढ़ खंड नहीं बल्कि रेलवे के आधीन है। किसान ट्रैक की मिट्टी मरम्मत करने में रेलवे की मदद करें। पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से बनबसा बैराज का जलस्तर बढ़ रहा ...