गोंडा, दिसम्बर 19 -- रेल ट्रैक किनारे मिला युवक का शव, पहचान नहीं मनकापुर (गोंडा)। मनकापुर-अयोध्या रेलवे लाइन पर एक युवक ट्रेन से गिर गया। हादसे में उसकी मौत हो गयी। जीआरपी ने शव को उठवा कर स्टेशन पर ले आयी और युवक की पहचान करने में जुट गयी है। जीआरपी चौकी प्रभारी राम समुझ सरोज के अनुसार मनकापुर रेलवे स्टेशन के पास बंदरहा रेलवे क्रासिंग से लगभग दो सौ मीटर आगे अयोध्या रेल खंड पर शुक्रवार की सुबह लगभग 22 वर्ष के युवक का शव लाइन के किनारे पडा मिला है। युवक की जामा तलाशी में कोई भी पहचान के लिए कोई सामग्री नहीं मिली है। शव को मोर्चरी भिजवाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...