शाहजहांपुर, फरवरी 26 -- मीरानपुर कटरा, संवाददाता। बरेली के फतेहगंज पूर्वी के कादरगंज निवासी 20 वर्षीय अमन की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर मरेना गांव के पास रेलवे ट्रैक से सटी झाड़ियों से पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया है। अमन के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान हैं। सिर में भी गहरी चोट बताई गई है। परिजनों ने तो उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि अमन के सिर में दो गोलियां मारी गई, लेकिन पोस्टमार्टम में गोली जैसी बात सामने नहीं आई हैं। शरीर पर चोटों के निशान जरूर मिले हैं। फतेहगंज पूर्वी के कादरगंज निवासी आशाराम के पांच बच्चों में सबसे बड़े 20 वर्षीय अमन कश्यप के पास सोमवार को फरीदपुर से दोस्त का फोन आया था। परिजनों ने बताया कि अमन को उसके दोस्त ने फरीदपुर बुलाया था। पर...