जमुई, फरवरी 21 -- झाझा । निज संवाददाता रेलवे ट्रैक को काटे जाने की अभूतपूर्व घटना के मामले के उद्भेदन में लगी पुलिस की स्थानीय एजेंसियों के हाथ घटना के हफ्ते भर बाद भी पूरी तरह खाली नजर आ रहे हैं। आरपीएफ की निरीक्षक प्रभारी अनिता कुमारी ने पूछे जाने पर गुरुवार को भी इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं होने के तथ्य की तस्दीक की। घटना को ले रेलवे पाथ वे के एसएसई एस.के.सिंह के आवेदन के आधार पर झाझा आरपीएफ पोस्ट पर कांड (सं.56/25,दि.14.02.25) के अलावा कांड सं.73/25 दि.15.02.25 के तहत झाझा थाना में भी मामला दर्ज हुआ था। किंतु,मामले में सफलता के नाम पर उक्त दोनों ही पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली मिल रहे हैं। बताया जाता है कि इस संबंध में आरपीएफ में दर्ज मामले के आईओ मुकेश कुमार आरोपितों की शिनाख्त को ले घटनास्थल एवं उसके पड़ोसवर्ती घोरिकवा,रानीक...