मोतिहारी, सितम्बर 12 -- चकिया, एक संवाददाता। चकिया पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से गुरुवार को एक और नक्सली विशाल पासवान को गिरफ्तार किया है। नक्सली पर 11 साल पूर्व चकिया के मणिछपरा के पास रेल ट्रैक उड़ाने का आरोप है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडेय ने बताया कि पूछताछ के बाद नक्सली को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। नक्सली विशाल मुजफ्फरपुर के बरूराज थाना क्षेत्र के बंगरा फिरोज निवासी महादेव पासवान का बेटा है। विशाल को चकिया थाना क्षेत्र के पूरन छपरा से एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। इसके दो दिन पूर्व एसटीएफ के सहयोग से चकिया पुलिस ने शीतलपुर गांव से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि 2014 में चकिया थाना क्षेत्र के मणिछपरा गांव के पास बम लगाकर रेल ट्रैक उड़ा दिया गया था। इस दौरान क्रॉस कर रही मालगाड़...