कोडरमा, अगस्त 8 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में गुरुवार को चल रही रेल टेस्ट परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचे ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर (बीपीओ) राधा सिंह, एपीओ कृष्ण सिंह एवं एडीपीओ रामेश्वर उरांव। अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर पहुँचकर वहाँ की व्यवस्था का जायजा लिया और छात्रों से बातचीत कर परीक्षा संबंधी अनुभवों को जाना। निरीक्षण के दौरान बीपीओ राधा सिंह ने परीक्षा केंद्र में बनाए गए शांतिपूर्ण और अनुशासित माहौल की सराहना की। उन्होंने कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए प्रश्नपत्र वितरण, उपस्थिति पंजी, निगरानी व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं की भी बारीकी से जानकारी ली। अधिकारियों ने प्रधानाचार्य एवं संबंधित शिक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराई जाए, ताक...