रांची, सितम्बर 20 -- खलारी, संवाददाता। कुरमी-कुड़मी समाज द्वारा 'रेल टेका डहर छेका आंदोलन के लिए खलारी क्षेत्र के राय रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में लगभग दो डीएसपी, दो इंस्पेक्टर, 15 सब इंस्पेक्टर के अलावा खलारी पुलिस, मैकलुस्कीगंज पुलिस, बुढ़मू पुलिस, पिपरवार पुलिस, मांडर पुलिस, ठाकुरगांव पुलिस, आरपीएफ पतरातू पुलिस, जीआरपी बरकाकाना पुलिस तैनात किया गया है। रेल टेका डहर छेका आंदोलन के कारण सैकड़ों यात्री रहे परेशान : राय रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में कुड़मी समाज के लोग रेलवे ट्रैक पर बैठे रहे, झूमर खेलते रहे, खिचड़ी खाते रहे, जिसके कारण ट्रेनों का परिचालन पूरी तरीके से ठप रहा। ट्रेनों का परिचालन ठप रहने से राय रेलवे स्टेशन पर ग्रामीण इलाकों से ट्रेन पकड़ने आए यात्रियों को ...