चक्रधरपुर, अक्टूबर 10 -- चक्रधरपुर।20 सितंबर को चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुवा रेल टेका आन्दोलन में शुक्रवार को आदिवासी कुड़मी समाज के नेता अमित महतो को रेलवे कोर्ट से जमानत मिल गई। रेलवे कोर्ट से जमानत करने के बाद समाज के लोगों ने अमित महतो का फूल माला पहना कर स्वागत किया। मौके पर अमित महतो ने कहा कि केस से कुड़मी समाज डरने वाला नही है और अपने हक और अधिकार के लिए आगे भी संर्घष करता रहेगा। उन्होंने कहा कि एसटी और कुड़मी सभी भाई भाई है और सभी को सामाजिक समरसता को बनाये रखना दोनों समाज के नेताओं की नैतिक जिम्मेदारी है। इस दौरान उन्होंने अपने अधिवक्ता रत्नाकर महतो और उनकी टीम का भी अभार व्यक्त किया। मौके पर आदिवासी कुड़मी समाज के केन्द्रीय संगठन मंत्री संजीव महतो, दिनेश महतो, यथार्थ महतो, रत्नाकर महतो, उमेश महतो, रवि महतो, दुर्योधन महतो, संजीव महत...