चक्रधरपुर, सितम्बर 21 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। कुड़मी समाज के रेल टेका आंदोलन के कारण शनिवार को हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था। वहीं 21 ट्रेनें जाम में फंस कर जहां-तहां खड़ी हो गई जिसे बाद में डायवर्ट कर भेजा गया। वहीं कई ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट कर दिया गया। रद्द रहने वाली ट्रेनों में टाटा-चक्रधरपुर मेमू, टाटा-खड़गपुर, टाटा-बिलासपुर, हावड़ा-टाटा, राउरकेला-जयनगर, हटिया-बर्द्धमान मेमू, टाटानगर-गुवा टाटानगर मेमू 2 जोड़ी ट्रेनें, हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस, हटिया-आसनसोल एक्सप्रेस, रांची-पटना एक्सप्रेस, रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-दुमका एक्सप्रेस, भोजूडीह चंद्रपूरा भोजूडीह मेमू, बीरमित्रपुर बरसुंवा पैसेंजर, टाटा-खड़गपुर मेमू, टाटा-चाकुलिया मेमू सहित कई ट्रेनें शामिल हैं। परिवर्तित मार्ग से चली...