चक्रधरपुर, सितम्बर 24 -- चक्रधरपुर, संवाददाता कुड़मी जाति को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर कुड़मी समाज ने 20 सितंबर को चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुवा रेलवे स्टेशन पर करीब छह घंटे तक रेल चक्का जाम आन्दोलन किया गया था। इस मामले में सोनुवा स्टेशन प्रबंधक के बयान पर आदिवासी कुड़मी समाज के नेता अमित महतो समेत 500 अज्ञात लोगों पर चक्रधरपुर आरपीएफ थाना में मामला दर्ज किया गया है। आरपीएफ ट्रैक जाम में शामिल अन्य नेताओं की तस्वीरों से पहचान की जा रही है। आंदोलन की ड्रोन से तस्वीर ली गई थी। विदित हो कि शनिवार को अपनी मांगों को लेकर कुड़मी समाज के लोगों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुवा रेलवे स्टेशन में रेल रोको आंदोलन किया था। इसके कारण चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली दर्जनों ट्रेनें रद्द हो गई थी। इसी मामले में रेलवे ने कार्रवाई की है। अब ड्रोन...