नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। रेलवे ने ई-टिकट बुकिंग व्यवस्था में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है। यात्रियों द्वारा ऑनलाइन रेल टिकट बुक करते समय सिर्फ शाकाहारी भोजन चुनने का विकल्प मिलेगा। रेलवे का दावा है कि इससे 80 फीसदी शाकाहारी यात्रियों को सहूलियत होगी। भोजन की बर्बादी भी रुकेगी। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेन में भोजन (मील) बुक करने और न करने का विकल्प होता है। पूर्व में यात्रियों को भोजन का विकल्प खुद चुनना पड़ता था, लेकिन अब नई प्रणाली में शाकाहारी भोजन को डिफॉल्ट विकल्प बना दिया गया है। यानी यात्री जब सेलेक्ट पैसेंजर सेक्शन में अपना ब्योरा भरेंगे, तो भोजन पसंद (मील प्रेफरेंस) में ऑटोमैटिक शाकाहारी विकल्प चुना हुआ मिलेगा। इसके अलावा कोई यात्री शाकाहारी भोजन नहीं चाहता है, तो वह ड्रॉप-डाउन मेनू ...