जमशेदपुर, जुलाई 12 -- जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व जोन के रेल महाप्रबंधक एके मिश्रा 15 जुलाई को टाटानगर स्टेशन के विकास कार्य एवं यार्ड का निरीक्षण करेंगे। वहीं, थर्ड लाइन के कार्यों को लेकर आरवीएनएल के अधिकारियों के साथ टाटानगर में बैठक आयोजित होगा। बताया जाता है कि, यार्ड की लाइन पर बारिश का पानी जमने की घटना रोकने के लिए रेल जीएम इंजीनियरिंग विभाग की तैयारी का जायजा लेंगे। दूसरी ओर, यात्री सुविधा मुद्दे पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और रेल जीएम चक्रधरपुर मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। रेल जीएम सांसद से स्टेशन विकास के नक्शे में हो रही बदलाव पर भी विचार विमर्श करने वाले हैं। इधर, रेल जीएम निरीक्षण के मद्देनजर सभी विभागों में चल रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट बनाने के साथ भविष्य की योजनाओं की सूची बन रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...