आदित्यपुर, मई 3 -- गम्हरिया, संवाददाता। दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अनिल कुमार मिश्रा ने गुरुवार को मानिकुई स्वर्णरेखा नदी पर स्थित मानिकुई रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। लंबे समय से निर्माणाधीन इस ओवर ब्रिज पर गार्डर लगाने का कार्य पूरा हो गया है और यह अब पूरी तरह तैयार है। जीएम ने ब्रिज निर्माण कार्य के समापन की घोषणा करते हुए इसे क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। जीएम मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने और यात्रियों की सुविधाओं को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। इसके उपरांत उन्होंने कांड्रा रेलवे स्टेशन का दौरा किया और वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया भी उनके साथ मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान स्थानीय समाजसेवी प्रकाश कुमार राजू...