जमशेदपुर, अक्टूबर 11 -- जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व जोन के रेल महाप्रबंधक एके मिश्रा शनिवार को टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण करने वाले हैं। जीएम निरीक्षण के लिए पहली बार बर्मामाइंस गेट पर स्टेज व पंडाल बन रहे हैं। इससे नारियल फोड़कर टाटानगर स्टेशन पुनर्विकास कार्य शुरू होने की चर्चा रेलकर्मियों में गर्म है, लेकिन टाटानगर और चक्रधरपुर मंडल के अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है। रेल जीएम द्वारा अमृत संवाद भी किया जा सकता है। सूचना के अनुसार, टाटानगर में रेल जीएम द्वारा परिचालन, इंजीनियरिंग, निर्माण, सिग्नल, ट्रैक्शन समेत आरवीएनएल के साथ बैठक कर आरआरआई को अपग्रेड करने के लिए लाइन ब्लॉक पर विचार किया जाएगा जाएगा, क्योंकि, थर्ड लाइन को लेकर टाटानगर में आरआरआई तैयार है। रेलवे शिड्यूल के अनुसार, रेल जीएम शालीमार से लाइन निरीक्षण करते हुए टाटानगर आएंगे। इधर...