जमशेदपुर, मई 23 -- जमशेदपुर। सुरक्षित परिचालन और स्टेशन विकास के कार्यो को गति देने शुक्रवार को दक्षिण पूर्व रेल जीएम एके मिश्रा टाटानगर पहुंचे। उन्होंने चक्रधरपुर मंडल के पदाधिकारियों से टाटानगर और आसपास के विकास कार्यों की जानकारी ली। इसके बाद टाटानगर से बादामपहाड़ के बीच छोटे-छोटे स्टेशनों और हाल्ट पर यात्री सुविधा संसाधन बढ़ाने और परिचालन में सुधार के लिए लाइन निरीक्षण कर रहे हैं। रेल जीएम की निरीक्षण के दौरान लाइन किनारे से अतिक्रमण हटाने, क्रॉसिंग बंद करने, यार्ड व स्टेशन विकास की योजना बनेगी। इससे रेलवे जीएम के निरीक्षण में चक्रधरपुर मंडल के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...