झांसी, दिसम्बर 9 -- झांसी। मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार के निर्देशन में तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप स्वरूप मिश्रा के नेतृत्व में गांधी स्मारक जूनियर हाई स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ. आशुतोष एवं डॉ. नितेश भारद्वाज द्वारा बच्चों की विस्तृत स्वास्थ्य जांच की गई। जांच के प्रमुख बिंदु इस प्रकार रहे। इनमे विज़न स्क्रीनिंग,त्वचा एवं सामान्य संक्रमण जांच,डेंटल कैरीज एवं मौखिक स्वच्छता, नाखूनों की स्वच्छता, एनीमिया की जांच, विकास माइलस्टोन का आकलन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री रवि खरे, उप-प्रधानाध्यापिका श्रीमती शोभा निगम तथा अध्यापिकाएँ सीमा कोरी, अनीता सेन, अफसाना बानो, रोजबड ऑस्टिन, राजश्री सक्सेना, नेहा बुंदेला, सुनीता कश्यप, माधुरी, प्रियंका निगम, रेख...