धनबाद, दिसम्बर 4 -- धनबाद। 10 सूत्री मांगों को लेकर रेलवे के लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट का 48 घंटे का अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। रेल चालकों ने भूखे रहकर ट्रेनों का संचालन किया। रनिंग रूम की रसोई में खाना नहीं पका। गुरुवार की सुबह 10 बजे रेल चालकों की भूख हड़ताल समाप्त होगी। बुधवार की देर रात तक अनशन स्थल पर रेल ड्राइवर डटे रहे। कड़ाके की सर्दी की परवाह किए बिना सभी कंबल में लिपट कर उपवास का पालन करते दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...