लातेहार, नवम्बर 13 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के रेलवे गाड़ी प्रबंधकों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज को बुलंद करना शुरू कर दिया है। गाड़ी प्रबंधकों के द्वारा आंदोलन का रास्ता भी अख्तियार कर लिया गया है। इसी कड़ी में बरवाडीह के अलावे धनबाद डिवीजन के अन्य जगहों के गाड़ी प्रबंधकों ने 12 नवम्बर को धनबाद के डीआरएम कार्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना - प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के मण्डल अध्यक्ष एके पांडेय और सचिव प्रमोद कुमार सिंह उक्त आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे। गाड़ी प्रबंधकों ने बताया कि गाड़ी प्रबंधकों के लिए उचित वेतन आठवें सीपीसी में सुनिश्चित करने, एक जनवरी 2024 से रनिंग भत्ते में 25 प्रतिशत की वृद्धि करने,सभी पात्र गाड़ी प्रबंधकों को एमएसीपी का लाभ देने,खाली पदों पर शीघ्र बहाली करने,रेलवे बोर्ड के सुरक्षा निदेशालय की शक्...