मुंगेर, मई 20 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेलवे मान्यता प्राप्त यूनियन नेताओं की मांग पर रेल इंजन कारखाना जमालपुर के सीडब्लूएम विनय कुमार वर्णवाल रेलवे कॉलोनियों में सुविधा व सुरक्षा देने को लेकर प्रयासरत है। सोमवार को सीडब्लूएम के निर्देश पर एक बार फिर से रेल अधिकारियों की एक टीम ने दौलतपुर रेल कॉलोनी का निरीक्षण किया, तथा क्वार्टरवासियों से उनकी समस्याएं सुनी। निरीक्षण टीम की अगुवाई सहायक नगर अभियंता सनातन कुमार ने की। उन्होंने एक एक रेलकर्मियों की समस्याओं अवगत हुए, तथा जर्जर क्वार्टर मरम्मत कराने, पानी, बिजली, सफाई, स्वास्थ्य, सड़क और सुरक्षा पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि तीनों कॉलोनियों में कई ऐसे रेलवे क्वार्टर हैं, जो काफी जर्जर स्थिति है। वैसे क्वार्टरों को ध्वस्त करने की मुहिम चलायी जा रही है। इसलिए रेलवे की जमीन व क्र्वाटर में...