बरेली, दिसम्बर 5 -- बरेली। बरेली-लखनऊ रेल मार्ग पर बुधवार रात को मीरानपुर कटरा क्रॉसिंग-341 सी पर बीसलपुर के कार चालक सुरेंद्र को हार्ट अटैक आ गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर रेल पटरियों में फंस गई। जिससे आधा घंटे तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। दो ट्रेनें रोकी गईं। सुरेंद्र को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालात गंभीर बताकर वहां से बरेली के एक निजी अस्पताल को रेफर किया गया। सुरेंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। आरपीएफ के मुताबिक, करीब 10:30 बजे रेल कंट्रोल को मैसेज मिला यूपी 25 बीवी 6550 कार रेल क्रॉसिंग 341-सी पर फंस गई। कार का गेट खुला हुआ है। मीरानपुर कटरा स्टेशन से सूचना पर आरपीएफ पहुंचीं। वहां जाकर देखा तो कार में ड्राइवर अचेत पड़ा था। सुरेंद्र कुमार पीलीभीत के बीसलपुर में विवेकानंद स्कूल के पास दुर्गा प्रसाद मोहल्ले में रहते हैं। ...