लखनऊ, मई 23 -- लखनऊ, संवाददाता। अलीगंज पुलिस ने रेलवे में नौकरी और रेल कोच का टेण्डर दिलाने का झांसा देकर 30 लाख हड़पने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर विनोद तिवारी के मुताबिक प्रतापगढ़ दांदूपुर निवासी जितेंद्र कुमार तिवारी को अयोध्या एयरपोर्ट चौराहे से दबोचा गया। आरोपित के खिलाफ त्रिवेणीनगर द्वितीय निवासी सौरभ सिंह ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपित ने रेल कोच फैक्टरी में टेण्डर दिलाने का झांसा देकर 30 लाख रुपये लिए थे। इंस्पेक्टर के मुताबिक मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपित फरार था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...