साहिबगंज, अगस्त 6 -- साहिबगंज। शहर के रेलवे कॉलोनियों में रेलवे सफाई विभाग की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। दरअसल, रेलवे की ओर से स्वच्छता ही सेवा के तहत इस बार कचरा हटाओ, पृथ्वी बचाओ थीम पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उसी के तहत मंगलवार को स्थानीय झरना कॉलोनी में स्वच्छता अभियान चला कर सफाई की गई और कचरे का उठाव कराया गया। अभियान का नेतृत्व रेलवे के सीएचआई चन्द्रभूषण कुमार ने किया। इसमें झरना कॉलोनी के लोगों के अलावा रेलवे के सफाई कर्मचारियों ने अपना सहयोग दिया। अभियान में शामिल ईरेमेंस कांग्रेस के चिरंजीत चटर्जी ने कॉलोनी में रहने वाले रेलकर्मियों से जहां-तहां कचरा ना फेंकने व अपने क्वार्टर के आसपास की रोजाना सफाई करते रहने की अपील की। फोटो: 9 ,साहिबगंज रेल कॉलोनी में स्वच्छता अभियान में शामिल रेल कर्मी व अन्य।

हिंदी हिन्दुस्...