मुंगेर, जुलाई 12 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेलवे कॉलोनियों में चोरी, छिनतई, लूट, मारपीट और शराब तस्करी करने वाला सागर राउत एक बार फिर से पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। जमालपुर पुलिस ने सागर राउत को एक पुराना केस में वारंटी एवं बीते दिनों रेलवे कॉलोनी में हुई चोरी की घटना में उठाया है। रामपुर कॉलोनी निवासी गोपाल राउत का पुत्र सागर राउत है। तथा इनपर कई संगीन मामलों का आरोप है। इस बावत एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सागर राउत पर एक पुराना केस के सिलसिले में पुराना वारंट था। वहीं इनके ऊपर चोरी, छिनतई, लूट, मारपीट एवं शराब के मामलों में कांड दर्ज है। चूंकि हाल ही हुई चोरी की घटना में भी इनकी संलिप्ता से इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सागर राउत हाल ही जेल से बाहर आया है। जब कभी जेल से बाहर आता है, तो इनके क्षेत्र में घटनाएं हो...