लखीसराय, अगस्त 6 -- बड़हिया, एक संवाददाता। रेलवे द्वारा जारी किये गए अधिसूचना ने बड़हिया रेलवे स्टेशन से जुड़े यात्रियों को राहत की खबर दी है। अधिसूचना के अनुसार 12335-36 भागलपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस का पुनः ठहराव बड़हिया स्टेशन पर बहाल कर दिया गया है। लंबे समय से इस ठहराव की मांग की जा रही थी। जो अब पूरी होती नजर आ रही है। हालांकि रेलवे की ओर से जारी सूचना में एक महत्वपूर्ण अस्पष्टता यात्रियों की चिंता बढ़ा रही है। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन 12335/36 नंबर से और एक दिन 22311/12 नंबर से परिचालित होती है। लेकिन अधिसूचना में केवल 12335/36 नंबर वाली ट्रेन का ही जिक्र किया गया है। इससे यात्रियों के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। क्या ठहराव सप्ताह के तीनों दिन मिलेगा या सिर्फ दो दिन ही। ज्ञात हो कि कोविड काल के दौरान भागलपुर लोक...