पलामू, दिसम्बर 26 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार यात्रियों के किराए में मामूली बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी 215 किलोमीटर की दूरी के बाद प्रति किलोमीटर के आधार पर लागू होगी। डाल्टनगंज स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि जनरल टिकट में प्रति किलोमीटर एक पैसा तथा रिजर्वेशन टिकट में प्रति किलोमीटर दो पैसे की वृद्धि की गई है।उन्होंने बताया कि नए किराया नियम का उद्देश्य रेलवे की संचालन लागत की भरपाई करना है। हालांकि यह बढ़ोतरी बहुत ही सीमित है, लेकिन लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर इसका थोड़ा प्रभाव पड़ेगा। स्टेशन प्रबंधक ने स्पष्ट किया कि 215 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले यात्रियों के किराए में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह संशोधित किराया सभी श्रेणियों की ट्रेनों में ला...