जमशेदपुर, मार्च 31 -- केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति के सदस्यों ने रविवार को टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर अध्यक्ष शिवपूजन सिंह के नेतृत्व में चार घंटे तक धरना दिया। इससे स्टेशन पर दिनभर वरिष्ठ नागिरकों की मांगों के समर्थन विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों की आवाजाही लगे रही। इस धरना को जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने भी समर्थन दिया। धरनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने समिति के सदस्यों की मांग को उचित ठहराते हुए कहा कि रेलयात्रा में छूट देना सामाजिक कल्याण का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे तत्काल पुनर्बहाल किया जाना चाहिए। शिवपूजन सिंह ने कहा कि आजादी के बाद से वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा किराया में रेलवे से छूट मिल रही थी। कोरोना के समय रेलवे ने सुविधा बंद कर दी। कोरोना समाप्ति के बाद सरकार ने सभी जन सुविधाओं को शुरू कर दिया, लेकिन व...