पटना, दिसम्बर 22 -- राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने कहा है कि रेलवे का किराया बढ़ाना अनुचित है। अकारण ही दो पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाकर जनता के पॉकेट से जबरिया पैसे की उगाही की जा रही है। सोमवार को जारी बयान में राजद नेता ने कहा कि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद से सीख लेने की जरूरत है। रेल मंत्री रहते लालू प्रसाद ने जनता के हितों को ध्यान में रखते हुएRs. एक बार भी रेलवे का किराया नहीं बढ़ाया था। इसके बावजूद घाटे में चल रहे रेलवे को मुनाफे में लाया। जनता को बिना किसी बोझ दिए हुए किस प्रकार से रेलवे को फायदा में लाया जाए, इसका गुण रेल मंत्री को लालू प्रसाद से सीखना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...