देवरिया, दिसम्बर 8 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मऊ से खुरहट, दुल्लहपुर में रेलवे लाइन की डबलिंग कार्य होने के चलते भटनी-वाराणसी रेल मार्ग पर चलने वाली दो पैसेंजर व दोपहर को चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त कर दिया गया है। वहीं सीतामढ़ी से आनंद बिहार जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस को डायवर्ट कर दिया गया है। ट्रेनों के निरस्त व डायवर्ट होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भटनी से वाराणसी सिटी तक चलने वाली सुबह की डीएमओ अप व डाउन पैसेंजर ट्रेन, दूसरी पैसेंजर ट्रेन 55137, 55138 एवं गोरखपुर से वाराणसी को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 17 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। वहीं लिच्छवी एक्सप्रेस को बलिया, गाजीपुर होते हुए डायवर्ट किया गया है। ट्रेनों के निरस्त व डायवर्ट होने के चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करन...