देवरिया, दिसम्बर 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। मऊ जंक्शन पर हो रहे रेल कार्य के चलते शनिवार को कई ट्रेंन जहां निरस्त रहीं, वहीं कुछ ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया गया। भटनी से जाने वाली भटनी-वाराणसी सिटी मेमू शनिवार को निरस्त रही, यह ट्रेन रविवार को भी निरस्त रहेगी। वाराणसी सिटी से भटनी के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन भी निरस्त रही। इसी तरह वाराणसी से भटनी व भटनी से वाराणसी सिटी तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन भी निरस्त रही, यह ट्रेन रविवार को भी निरस्त रहेगी। भटनी से वाराणसी के बीच चलने वाली 55129/55130 भटनी-बरहज बाजार ट्रेन भी निरस्त रही। यह ट्रेन रविवार को भी निरस्त रही। वहीं गोरखपुर से कोलकाता जाने वाली गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस को रूट बदल कर भटनी-इंदारा-बलिया के रास्ते चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...