समस्तीपुर, अक्टूबर 8 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल जंक्शन के कारखाना गेट पर आरपीएफ व सीआईबी की टीम ने गुप्त सूचना पर शराब की एक बड़ी खेंप बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फलों के कैरेट में अवैध शराब एक ऑटो पर लोड कर ले जाने की गुप्त सूचना आरपीएफ को मिली। सूचना पर जब टीम ने उक्त ऑटो की तलाशी ली तो उससे काफी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गयी। इस बाबत जानकारी देते हुये आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया ने बताया कि यह कार्रवाई सहायक सुरक्षा आयुक्त राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर की गयी। इस कार्रवाई में सीआईबी निरीक्षक मुकेश कुमार, उपनिरीक्षक आकाश रंजन कुमार, आरपीएफ उपनिरीक्षक पीके चौधरी सहित अन्य कर्मी शामिल थे। उन्होंने बताया कि ऑटो पर नौ फल के कैरेट में छुपाये गये 480 बोतल में करीब 208 लीटर शराब बरामद की गयी है। बरामद शराब व ऑटो को आरपीए...