गया, अगस्त 8 -- गया जंक्शन के मेमू यार्ड में हाल ही में रेल कर्मियों से हथियार के बल पर मोबाइल से ऑनलाइन पैसे छिनने की घटना के बाद रेल प्रशासन सक्रिय हो गया है। आरपीएफ और जीआरपी ने इस मामले में जांच तेज कर दी है और अपराधियों की तलाश में विशेष टीम गठित की गई है। पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एवं आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। डीडीयू रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने और यार्ड की सुरक्षा बढ़ाने का जिम्मा खुद संभाला है। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया है ताकि यार्ड में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। विशेष बल को भी अपराधियों की खोज में लगाया गया है...