बोकारो, दिसम्बर 7 -- रेलवे परिसर में ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों द्वारा व्लॉगिंग, वीडियोग्राफी और लाइव स्ट्रीमिंग पर अब पूरी तरह रोक लगा दी गई है। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय, गार्डन रीच कोलकाता के प्रिंसिपल चीफ ऑपरेशन मैनेजर ने 3 दिसंबर को नया आदेश जारी किया है।आदेश में कहा गया है कि कई कर्मचारी ऑफिशियल ड्यूटी के समय सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाते पाए गए हैं, जो गंभीर आचरण उल्लंघन की श्रेणी में आता है। रेलवे प्रशासन ने इसे न केवल जोखिम भरा बताया है, बल्कि ऑफिशियल कार्य में रुकावट, सुरक्षा में कमी, गोपनीयता का उल्लंघन और रेलवे की प्रोफेशनल छवि को नुकसान पहुंचाने वाला व्यवहार भी माना है। इसी कारण सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे तत्काल प्रभाव से इस आदेश का पालन करें। निर्देश के अनुसार, ड्यूटी पर रहते हुए, यूनिफॉर्...