चक्रधरपुर, अगस्त 7 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के बिमलगढ़-किरीबुरु सेक्शन में तीन अगस्त को नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी विस्फोट में की मैन (गैंगमेन) एतवा उरांव की मौत हो गई थी। एतवा उरांव की मौत के बाद मंगलवार की शाम बंडामुंडा सी सेक्टर स्थित बंग भारती में सभी रेल कर्मी पी श्रीनिवास राव की अगुआई में कैंडल जलाकर एतवा उरांव को श्रद्धांजलि दी। साथ ही इस तरह की घटना की पुरनावृत्ति नहीं हो, इस पर रेलवे को रोक लगाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...