बक्सर, सितम्बर 18 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में धूमधाम से विश्वकर्मा पूजनोत्सव आयोजित किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। बीते बुधवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन सहायक मंडल रेल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरिओम पाठक और सहायक रेल अभियंता ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में रेल कर्मियों ने ही गीत-संगीत प्रस्तुत किया। इस दौरान करीब चालीस ट्रैक मैन और गैंगमैन को उनके बेहतर काम के लिए पुरस्कृत किया गया। सबों को प्रोत्साहन राशि भी दी गई। इस दौरान रेलवे के स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...