मधुबनी, अगस्त 14 -- जयनगर,एक संवाददाता। राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत ध्यानाकर्षण दिवस पर 8 सूत्री मांगों को लेकर ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के तत्वावधान में जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर प्रदर्शन किया गया। जिसमें उपाध्यक्ष बैधनाथ भारती के नेतृत्व में दर्जनों रेल कर्मचारियों ने भाग लिया। स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के संरक्षक भूषण सिंह ने कहा कि रेलवे सबसे अधिक रोजगार व आर्थिक उपार्जन का केंद्र है। लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा रेलवे में निजीकरण के साथ साथ यूपीएस एनपीएस और चार लेवर कोर्ड थोप कर कर्मचारियों के साथ अन्याय करने मे लगे हैं। यूनियन इस प्रदर्शन के माध्यम से बोनस का भुगतान ,सातवें वेतन आयोग के आधार पर रू 46157 करने, सभी रिक्तियों पर अविलंब रिक्रूटमेंट कर बहाली किया जाय, नए कार्यो ट्रेनों की अधिकतम संख्या/उत्पाद...