गोरखपुर, दिसम्बर 8 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। रेलवे कर्मचारियों को ट्रेन यात्रा के दौरान सीट न मिलने की समस्या पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री व एनएफआईआर के सहायक महामंत्री विनोद कुमार राय ने एनएफआईआर के महामंत्री डॉ एम राघवैया को पत्र लिखकर इस गंभीर मुद्दे को रेलवे बोर्ड में रखने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे के 11-12 लाख कर्मचारी देशभर में रेलवे संचालन की रीढ़ हैं, लेकिन आकस्मिक यात्रा के लिए उनके लिए एक भी आरक्षित सीट का प्रावधान नहीं है। लोको पायलट, गार्ड, स्टेशन मास्टर, तकनीशियन, ट्रैक मेंटेनर सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को अक्सर बाथरूम के पास या फर्श पर बैठकर यात्रा करनी पड़ती है, जबकि उनके पास वैध ड्यूटी पास या प्रिविलेज पास मौजूद रहता है। रेलवे कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं की तुलना अन्य...