लखनऊ, जुलाई 4 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता रेलवे के फील्ड कर्मचारियों को ट्रेन संचालन सुरक्षा और यात्रियों की संरक्षा से जुड़े नियमों की जानकारी डिजिटल नियम पुस्तिका दी जाएगी, जिसमें नियमों का जिक्र होगा। अब तक आवश्यकता पड़ने पर संचालन सुरक्षा और संरक्षा से जुड़े नियमों को जानने के लिए फील्ड स्टाफ को मैनुअली नियम पुस्तिका देखनी पड़ती थी। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल परिचालन विभाग के सभी फील्ड स्टाफ को क्यूआर कोड आधारित सेफ्टी लिटरेचर दिया जाएगा। इस डिजिटल नियम पुस्तिका में परिपत्र, संयुक्त प्रक्रिया आदेश और स्टेशन वर्किंग रूल डायग्राम जैसी दस्तावेजी जानकारी रहेगी। इस सुविधा से फील्ड कर्मचारियों को किसी भी समय आवश्यक जानकारी तुरंत मिल सकेगी, जिससे कार्य निष्पादन में उनकी दक्षता बढ़ेगी। ट्रेन संचालन की सुरक्षा...