लखनऊ, जुलाई 9 -- उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने रेलवे कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के लिए अब ई-रेफरल प्रणाली (ऑनलाइन, पेपरलेस) शुरू की है। रेफरल की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी हो गई है। पेंशनर्स एवं कर्मचारियों को यूएमईडी कार्ड और पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से बिना किसी कागजी प्रक्रिया के निजी अस्पतालों में भी इलाज की सुविधा मिलेगी। इस संबंध में बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में डीआरएम सुनील कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में एडीआरएम, सीएमएस अन्य विभागीय अधिकारीगण तथा एवं सभी अधिपत्रित अस्पतालों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। अस्पतालों के प्रतिनिधियों से यह अपेक्षा की गई कि वे रेलवे बोर्ड से निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार रेलवे कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के साथ सहयोग करें। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि...