सीवान, सितम्बर 20 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के राष्ट्रव्यापी आवाह्न पर एन.ई. रेलवे मजदूर यूनियन, सीवान शाखा ने शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन आठवें वेतन आयोग के गठन, बोनस की सीलिंग को सातवें वेतन आयोग के आधार पर किए जाने तथा यूपीएस में 10 फीसदी कटौती को वापस लेने की मांग को लेकर आयोजित किया गया। प्रदर्शन जुलूस की शुरुआत सिग्नल कार्यालय से हुई, जो विद्युत एवं इंजीनियरिंग कार्यालय रेलवे कॉलोनी ए.ई.एन. ऑफिस होते हुए पुनः इंजीनियरिंग कार्यालय पर आकर समाप्त हुआ। जिसका नेतृत्व यूनियन के शाखा मंत्री कामरेड विनोद रंजन गिरि ने किया। अध्यक्षता अध्यक्ष कामरेड सुधीर सिंह ने की। शाखा मंत्री विनोद रंजन ने कहा कि दिल्ली चुनाव के दौरान ही आठवें वेतन आयोग की घोषणा की गई थी, लेकिन अब तक इसकी कमेटी का गठन नहीं किया ...